Search This Blog

Tuesday, 21 May 2013

kundli ke bhav se vicharniya vishaya


भाव और उससे  विचारणीय विषय
प्रथम भाव
तन भाव
रूप
चरित्र 
रंग शरीर
कद
यश सिर
स्वास्थ्य
गुण
प्रारम्भिक जीवन
बचपन,मुख
प्रकृति,स्वभाव
ऐश्वर्य
द्वितीय भाव
धन भाव
कुटुंब
कोष
आंख
मित्र 
दन्त रोग
जीभ
नाक
जेल 
गायन
स्वर
वाक् शक्ति
स्मरण
शक्ति
कल्पना शक्ति
मृत्यु  का कारण
तृतीय भाव
पराक्रम भाव
छोटे भाई बहिन
कान
गले के रोग
शौर्य
किडनी , खांसी, स्वांश रोग
भतीजे /भतीजी
धैर्य
दया ,नौकर ‘व्यापार
चतुर्थ भाव
सुखभाव
माँ
वाहन
भवन
पेट रोग
जायदाद
घरेलु जीवन
मानसिकशांति

पंचम भाव
विद्या भाव
ब्रेन पॉवर
संतान
उदर रोग
लाँटरी
सट्टा
मैनेजमेंट
देशभक्ति
यश
दादा , धन मिलने का उपाय ,मूत्र रोग , धन प्राप्ति
षष्ठ भाव
शत्रु भाव
चिंता
रोग
भय
मुक़दमा
झगडे
क़र्ज़
दुःख
छुरेबाजी
पीड़ा
गुर्दा रोग
कमर दर्द
ननिहाल, परतंत्रता ,क्षति
सप्तम भाव
जीवन साथी
पार्टनर शिप
भोग
विलास
दैनिक व्यवसाय
विवाह
प्रेम
गुप्तरोग
स्त्री का स्वभाव , रूप रंग शील चरित्र
काम क्रीड़ा
पाइल्स
मदन पीड़ा
प्रेम की बदनामी
मारक स्थान
अष्टम भाव
मृत्यु भाव
आयु
यौन रोग ॠण
समुद्र यात्रा
धन प्राप्ति
पुरातत्व
प्रेम
अपमृत्यु
संग्राम
पूर्व जन्म का ज्ञान
मानसिक बाधा ,
विदेश यात्रा,  द्रव्य नष्ट
नवम भाव
भाग्य भाव
धर्म
गुरु
ताप , दान
पुण्य ,ईश्वर प्राप्ति
तीर्थ
धर्म परिवर्तन , मानसिक वृति
विदेश यात्रा
वायुयान यात्रा ,यज्ञ

पित्र सुख
पोते पोती का स्वभाव , भाग्य उन्नति व् अवनति , ऐश्र्व्र्र्य ,कट्टरता
दशम भाव
कर्म भाव
राज्य
नौकरी
पितृ सुख
मान
व्यापार . आजीविका का साधन
अधिकार
जीवन शैली
भोग , कीर्ति . इज्ज़त , पितृ द्रव्य
एकादश भाव
आय भाव
लाभ
गुप्त धन
राज द्रव्य
बड़े भाई
आभूषण , वस्त्र पशु
स्वतंत्र चिंतन
मोटर
वायुयान यात्रा
अश्व प्रेम
द्वादश भाव
व्यव भाव
हानि
दूर यात्रा
दान
धोखा
दंड
क़त्ल ‘ फरेब अपमान
नेत्र
पीड़ा
बाहरी स्थानों से लाभ , बाएं कान के रोग
आकस्मिक खर्चे , फिजूल खर्चे
सदगति
जेल , दुर्भाग्य , गुप्त शत्रु , ॠण,विदेश में जीवन यापन

No comments:

Post a Comment