Search This Blog

Monday, 11 March 2013

RAHU SHANTI JAAP

राहु के अशुभ   प्रभाव को रोकने के लिए इस प्रकार से पूजा करनी चाहिए .ये मंत्र राहु की पीड़ा से मुक्ति दिलाते हैं . इन मंत्रो का जाप करने से पहले नीले रंग के फूल और चन्दन से राहु की पूजा करते हुए १०८ बार तीन मंत्रो का जाप करे .
१.ॐ रां  राहवे नमः
२. ॐ ह्रीं राहवे नमः
३. ॐ भ़ां भ्रीं भ्रौ सः राहवे नमः


 इन तीनो का जाप करने के बाद काला तिल या पुराना कम्बल दान करना चाहिए  . यह दान शनिवार को करना चाहिए.

No comments:

Post a Comment