Search This Blog

Monday, 15 April 2013

chandra dev ki pooja vidhi


चन्द्र देव की पूजा विधि
सोमवार भगवान चन्द्रदेव का दिन होता है .इसदिन  चन्द्र ग्रह की प्रसन्नता के लिए सोमवार का व्रत रहना चाहिए .जिससे ब्लड प्रेशर , एनीमिया , रक्त विकार , पागलपन , मतिभ्रम , जुकाम , कफ़ , गले के रोग व् हार्ट रिलेटेड रोग नहीं होते हैं .
विधि  -- इस व्रत को करने के लिए सुबह स्नान करके सोमवार की कथा करें . इसके अलावा मंत्र – ॐ सों सोमाय नमः   का जाप १०८ बार करना चाहिए . इस दिन भगवन शिव की आराधना करनी चाहये .शुक्ल पक्ष में शुभ मुहूर्त में माँ के स्वास्थ्य रक्षा के लिए शिवलिंग में दूध से अभिषेक करना चाहिए .इस दिन ॐ शिवाय नमः का जाप या महामृतुन्जय के जाप से माता का भला होता है. मानसिक तनाव से बचने के लिए सोमवार का व्रत और शिव पूजा लाभकारी होती है . पलाश का फूल व् सफ़ेद फूल से पूजा करनी चाहिए . इस दिन खीर व् मीठा दही खान चाहिए . सुबह जल में सफ़ेद फूल डालकर नहाना चाहिए.
दान –इस दिन प्रातः काल में चावल , कपूर , चांदी , मोती , दही , मिश्री , सफ़ेद कपडा , शंख , स्वेत चन्दन , सफ़ेद बैल , सिंघाड़ा का आटा और फलो का दान करना चाहिए .
मंत्र –   ॐ ऐं क्लीं सोमाय नमः का १०८ बार जाप करना चाहिए . कुल मिलाकर ४४०००० बार जाप होना चाहिए .
इस दिन खिन्नी की जड़ को सफ़ेद धागे में बाएं भुजा में बांधना चाहिए .


1 comment: