चन्द्र देव की पूजा विधि
सोमवार भगवान चन्द्रदेव का दिन होता
है .इसदिन चन्द्र ग्रह की प्रसन्नता के
लिए सोमवार का व्रत रहना चाहिए .जिससे ब्लड प्रेशर , एनीमिया , रक्त विकार ,
पागलपन , मतिभ्रम , जुकाम , कफ़ , गले के रोग व् हार्ट रिलेटेड रोग नहीं होते हैं .
विधि
-- इस व्रत को करने के लिए सुबह स्नान करके सोमवार की कथा करें . इसके
अलावा मंत्र – “ ॐ सों सोमाय नमः “ का जाप १०८ बार करना चाहिए . इस दिन
भगवन शिव की आराधना करनी चाहये .शुक्ल पक्ष में शुभ मुहूर्त में माँ के स्वास्थ्य
रक्षा के लिए शिवलिंग में दूध से अभिषेक करना चाहिए .इस दिन ॐ शिवाय नमः का जाप या
महामृतुन्जय के जाप से माता का भला होता है. मानसिक तनाव से बचने के लिए सोमवार का
व्रत और शिव पूजा लाभकारी होती है . पलाश का फूल व् सफ़ेद फूल से पूजा करनी चाहिए .
इस दिन खीर व् मीठा दही खान चाहिए . सुबह जल में सफ़ेद फूल डालकर नहाना चाहिए.
दान –इस दिन प्रातः काल में चावल ,
कपूर , चांदी , मोती , दही , मिश्री , सफ़ेद कपडा , शंख , स्वेत चन्दन , सफ़ेद बैल ,
सिंघाड़ा का आटा और फलो का दान करना चाहिए .
मंत्र – “ ॐ ऐं क्लीं सोमाय नमः “ का १०८ बार जाप करना चाहिए . कुल मिलाकर ४४०००० बार जाप होना
चाहिए .
इस दिन खिन्नी की जड़ को
सफ़ेद धागे में बाएं भुजा में बांधना चाहिए .
can I post question here panditji
ReplyDelete