Search This Blog

Friday, 12 April 2013

shukra shanti ke upay


शुक्र की शान्ति के उपाय
जिस जातक का विवाह देर से हो रहा हो . जो नपुंसकता  व् वीर्य विकार से परेशान हो . स्किन में खुजली और अंगूठे में दर्द रहता हो . जिसके वाहन और कपड़ो में बार – बार ख़राब होने की दिक्कत हो तो उसका शुक्र अशुभ होता है . जिस कुंडली में रेका योग बनता हो . शुक्र त्रिक में हो तो उसे निम्न उपाय करने चाहिए .
व्रत – प्रातः स्नान करके कलश में जल भरकर पूजा घर में रखे .कलश के ऊपर शुक्र  की मूर्ति रखे . फिर सफ़ेद फूल , अक्षत , धूप , स्फटिक ,और सफ़ेद मोती रख कर पूजा करे . इस दिन संतोषी माता या लक्ष्मी जी का व्रत करे . खीर खाए और खट्टी वस्तु का प्रयोग न करें .
मंत्र जाप – इस दिन मंत्र – ‘ ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः का १०८ बार जाप करे .
दान – इस दिन चाँदी , चावल , खीर , दही , दूध , चीनी , सफ़ेद चन्दन , इत्र , मिश्री , सफेद फूल और सफ़ेद वस्त्रो का दान सूर्योदय के समय करना चाहिए .
पाठ – इस दिन लक्ष्मी सूक्त और शुक्र कवच का पाठ करना चाहिए .
रत्न – इस दिन शुक्ल पक्ष में गंगाजल और दूध- हल्दी में डायमंड / अमेरिकन डायमंड / ज़रकन / ओपल / फिरोजा को चाँदी में मध्यमा अंगुली में पहनना चाहिए .
  इसके अलावा रोज़ गाय को एक रोटी खिलाये , तुलसी के नीचे घी का दिया जलाये , हर शुक्रवार को पानी में शीशा डालकर स्नान करे , स्त्री को सम्मान से देखे सर्पोखा की जड़ को सफ़ेद धागे में डालकर पहने .स्फटिक , कमलगट्टा. या मोती की माला को भी पहन सकते हैं .

3 comments:

  1. SHUKRA in Mesh Lagna seventh house Shani Drashti,4th Jup,moon in .scorpio 8th hs.
    3rd Surya Mangla

    ReplyDelete
  2. DoB 4th June 1955 3Am Srinagar J& K.sadesati on.Forecast / Upay pls.Thank you

    ReplyDelete
  3. DOB 4th June 1955.srinagar JK.nothing worked till date.all aspects of Life Health,wealth,family inShambles since .birth.thanks

    ReplyDelete