Search This Blog

Saturday 13 July 2013

वर्ण  विचार
जातक का रंग कैसा होगा यह जातक के लग्न और लग्नेश की स्तिथि पर निर्भर करता है. यदि लग्न पर पाप गृह की द्रष्टि हो तो जातक कुरूप हो सकता है. यदि शुभ गृह की द्रष्टि हो तो जातक सुंदर होता है.इसी प्रकार लग्नेश और षस्ठेश एक साथ हो तो जातक श्यामवर्ण का होता है. इस प्रकार बुध और शुक्र एक साथ कहीं हो तो जातक सुंदर होता है.


लग्न राशी
रंग

लग्न में ग्रह
रंग
लग्न में ग्रह का प्रभाव
मेष
लाल सफ़ेद का मिश्रण
सूर्य
रक्त - श्यामवर्ण
नेत्र दोष
वृष
पीतयुत सफ़ेद
चन्द्र
गोरा
सुडौलता नहीं
मिथुन
गहरा लाल सा सफ़ेद
मंगल
सम
चेहरे पर दाग
कर्क
नीलापन
बुध
श्यामल
चेचक के दाग
सिंह
धूसर
गुरु
कंचन
कम आयु में वृद्ध , सफ़ेद बाल, ४५ में दांत गिरने लगते हैं .
कन्या
साँवला
शुक्र
श्यामल
आकर्षक
तुला 
लालिमा युत काला
शनि
काला
कुरूपता
वृश्चिक
बादामी सा
राहू
काला
चेहरे पर काले दाग
धनु
पीलापन
केतु
धूँआ सा
चेहरे पर दाग
मकर
चितकबरा
-
-
-
कुम्भ
नीलापन
-
-
-
मीन
गोरा
-
-
-

No comments:

Post a Comment