अशुभ मंगल के उपाय
मूंगा रत्न पहनने से चर्म रोग , कर्ज़े से मुक्ति व् रक्त विकार से मुक्ति प्राप्त होती है। मंगल के दिन ६ से ८ रत्ती का मूंगा ताम्बे या सोने की अंगूठी अनामिका पहनने से लाभ मिलता है।
मूंगा रत्न पहनने से चर्म रोग , कर्ज़े से मुक्ति व् रक्त विकार से मुक्ति प्राप्त होती है। मंगल के दिन ६ से ८ रत्ती का मूंगा ताम्बे या सोने की अंगूठी अनामिका पहनने से लाभ मिलता है।
- केसर , लाल वस्त्र ,मसूर की दाल ,कनेर , कस्तूरी या लाल चन्दन का दान करने अशुभ मंगल शांत होता है.
- हनुमान चालीसा व् रामचरितमानस का दान विद्यार्थी को दान मिलता है.
- दान का समय सुबह २ घड़ी तक करना चाहिए।
- मंत्र - ॐ हूँ श्री मंगलाय नमः का १०८ बार जाप करना चाहिए।
- मंत्र - ॐ अंग अंगारकाय नमः का १०८ बार करना चाहिए ,
- बंदरो को चना - गुड़ खिलाये .
- शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें.
- अनंतमूल की जड़ लाल कपडे में बांधकर बायीं भुजा में मंगलवार को बांधे।
- मीठी रोटी , लाल मूंगा व् ताम्बे दान करें.
- जल में रेवड़ी या बताशे को सुबह प्रवाहित करें
- महिलाये मंगला गौरी का व्रत करें/
- व्रत के दिन आवलें के लेप का स्नान करें। लाल रंग कपड़े व् लाल पुष्प से हनुमान जी की पूजा करें
- निम्न उपाय करने से ज़मीन का लाभ , मूत्र,गुर्दा व् रक्त विक़ार से मुक्ति प्राप्त है.
No comments:
Post a Comment