Search This Blog

Tuesday, 19 November 2013

jaipur trip



जयपुर यात्रा
जयपुर राजस्थान की राजधानी है. यह शहर वास्तुशास्त्र पर आधारित भारत का पहला सुनियोजित शहर है. इसका निर्माण रजा सवाई जय सिंह ने १७२७ ई . से १७३१ ई . में चार सालो में बनकर तैयार हुआ था .यह कछवहा राजपूत राज्य की राजधानी रही है .इसके पहले आमेर जो जयपुर में है वह राजधानी रही है.यह शहर ज्योतिष और खगोल विज्ञान का केंद्र रहा है . पूरा नगर ९ ब्लाक में बटा है .इसमें दो ब्लाक प्रशासन और महल के हैं.पूरा नगर ऊंची दीवारों से घिरा है.यहाँ का तीज और गणगौर फेस्टिवल बहुत मशहूर हैं.यहां पर होली की पूर्व संध्या पर हाथी महोत्सव होता है. हम लोग बाला जी हनुमान मंदिर और केला देवी के दर्शन करने के उपरांत फोर लेन से होते हुए जयपुर पहुचे .होटल में स्टे करने के बाद शाम को बिरला मंदिर के दर्शन किये . फिर अगले दिन कनक वृन्दावन गए. यहाँ पर सुंदर गार्डन है .इसके पास में जल महल हैं.कनक वृन्दावन में सुंदर मंदिर है .जहाँ पर वृन्दावन से लाये गए कृष्ण की मूर्ति है .इसके बाद जयगढ़ किले गए .जहाँ पर संसार की सबसे बड़ी तोप जय बाण रखी है. इसके बाद सिटी पैलेस गए जो राजपूत और मुग़ल कला पर आधारित है .इसमें  महारानी महल , दीवान –ए- खास और दीवान –ए- आम दर्शनीय हैं .यहाँ की मिनेचर  आर्ट गैलरी सुंदर हैं. जयपुर महल के प्रांगण में ही हवा महल है. यह महल अपने झरोखों के लिए जाना जाता है. महल में जालीदार खिडकियां है जिनसे पूरे महल में हवा आती है.इसे राजा सवाई प्रताप सिंह ने १८वे शादी में बनवाया था .
यही पर जंतर- मंतर जो ज्योतिष और खगोल विद्या का केंद्र बिंदु है , अपनी सूर्य घडी के लिये सारे संसार में फेमस है.इसके अलावा जयपुर में रानी सिसोदिया का बागीचा , आमेर महल . नाहरगढ़  का किला और जल महल देखने योग है. गेटोर में महारानी की छतरी बहुत ही सुंदर बनी है.
जयपुर से लौटकर फतेहपुर सिकरी गए.


इसके बाद जन्टर- मन्टर गए . यह खगोल शास्त्र पर आधारित रजा सवाई जय सिंह द्वारा बनवाई वेधशाला हैं.सूर्य घड़ी व् राम यंत्र देखने लायक है .इसी से लगा हवा महल है. इसे रजा सवाई प्रताप सिंह ने १८वीं शताब्दी में बनवाया था .पुरे महल में जालीदार झरोखे और दरवाज़े हैं.इसके बाद गालता जी के दर्शन किये .फिर मथुरा आ गए.










Monday, 28 October 2013

Monday, 19 August 2013

YOGNI DASHA -1

योगनी दशा
जातक का जनम जिस नक्षत्र में हुआ हो उसको अशिवनी नक्षत्र से गिनकर उसमे 3 का योगकार ८ से भाग देने पर जो १ आदि शेष आये उसे क्रम से
१-मंगला
२-पिंगला
3-धन्या
४-भ्रामरी
5-भद्रिका
६-उल्का
७-सिद्धा
८-संकटा
मंगला दशा का फल
 मंगला की दशा में यश , राजा से लाभ , वाहन , मांगलिक कार्य , विद्या लाभ , धर्म की ओर जिज्ञासा , वस्त्र –आभूषण , स्त्री से सुख और अनेक लाभ मिलते है.
                     मंगल में अन्तर्दशा का फल
मंगल-मंगल – घर में शुभ कार्य  , पुत्र,मित्र ,स्त्री और शरीर से लाभ मिलता है .
मंगल-पिंगला – परिवार में कलह , कष्ट और मानसिक तनाव होता है.
मंगला-धन्या –सभी प्रकार से धन और शुख के साधन प्राप्त होते है.पुत्र – मित्र और परिवार के लोग सहायक होते है. सभी भोग विलास के साधन मिलते है.
मंगला –भ्रामरी  --- इस दशा में महिला से कलह , मित्र शत्रु बन जाते हैं.घर से बाहर जाना होता है . धन का नाश होता है पर रजा से सम्बन्ध बनते हैं.
मंगला- भद्रिका – इस दशा में लाभ मिलता है . स्त्री व् पुत्र से सम्बन्ध प्रेमपूर्वक हो जाते है. धन व् साधन की प्राप्ति होती है.धर्म की ओर जाने की इच्छा होती है.
मंगला –उल्का – इस दशा में धन हानि , राज्य से हानि व् दंड . स्त्री व् पुत्र से धन व् सम्मान की हानि होती है.मित्र व् जानवर से भी हानि होती है.
मंगला –सिद्धा – इस दशा में पुत्र , धन ,मित्र , स्त्री और राज्य से लाभ मिलता है.सभी प्रकार के मनोरथ पूरे होते हैं.
मंगला- संकटा – इस दशा में चोरी होने का खतरा रहता है. जल व् अग्नि भय सताता है. राज्य से भी कई कष्ट आते हैं .मृत्युतुल्य  परेशानी कई बार आती है.
पिंगला दशा
पिंगला दशा का फल मिला जुला रहता है. पहले लाभ बाद में हानि देती है.यदि जनम कुंडली  में सूर्य शुभ हो तो पद – सम्मान मिलता है. स्त्री व् पुत्र से सुख मिलता है.. यदि सूर्य अकारक है तो मानहानि होती है.
                     पिंगला की अन्तर्दशा
पिंगला
पिंगला
१मास 10 दिन
कष्ट , शोक
रोग ,कलह
मानसिक तनाव
पिंगला
धन्या
२ माह
शुभ 
स्त्री सुख
धन
पिंगला
भ्रामरी
२ माह 20 दिन
विवाद
भ्रमण
कलह , हानि
पिंगला
भद्रिका
3 माह 10 दिन
मान –सम्मान
व्यापार से धन
पुत्र लाभ
पिंगला
उल्का
४ माह
कलह
राज्य से हानि
समाज से हानि
पिंगला
सिद्धा
४ माह 20 दिन
वस्त्र वाहन सुख
प्रमेह का भय
धन लाभ
पिंगला
संकटा
५माह 10 दिन
हानि
परेशानी
रोग,राजा व् शत्रु  भय
पिंगला
मंगला
20 दिन
मानसिक परेशानी
रोग , शोक , मोह
भय


Thursday, 1 August 2013

graho ki dishayen

ग्रहों की दिशायें
वायव्य                उत्तर            ईशान
 चन्द्र                      बुध                  गुरु


पश्चिम  शनि                                            पूर्व   सूर्य



नैॠत    राहू              मंगल – दक्षिण        आग्नेय –शुक्र

ग्रह उच्च व् नीच चक्रम
ग्रह
राशि
उच्च अंश                  नीच राशि व् अंश
सूर्य
मेष
10
तुला  10
चंद्र
वृष
3
वृश्चिक 3
मंगल
मकर
28
कर्क  28
बुध
कन्या
15
मीन  15
गुरु
कर्क
5
मकर 5
शनि
तुला
20
मेष 20
राहू
मिथुन /वृष
15
धनु/ वृश्चिक 15
केतु
धनु/वृश्चिक
15
मिथुन / वृष 15

                   मूल  त्रिकोण  राशि
सू॰
च॰
मं॰
बु॰
गु॰
शु॰
श॰
रा॰
के॰
सिंह
वृष
मेष
कन्या
धनु
तुला
कुंभ
कर्क
मकर
१-20
४-३०
१-१८
१-15
१-१३
१-10
१-20


                    स्व ग्रही

सूर्य
चंद्र
मंगल
बुध
गुरु
शुक्र
शनि
राहू
केतु
सिंह
कर्क
मेष /वृश्चिक
मिथुन/ कन्या
धनु / मीन
वृष / तुला
मकर / कुम्भ
-
--

राशी स्थान चक्रम
मेष
वृष
मिथुन
कर्क
सिंह
कन्या
तुला
वृश्चिक
धनु
मकर
कुम्भ
मीन

जंगल
वन
खेत 
ग्राम
पर्वत
शयन कक्ष
जलाशय
जंगल
नौका
बाज़ार
सड़क
व्यापारिक कक्ष
बिल
गर्त
ग्राम
छावनी
जल
वन
ग्राम
भूमि
जलाशय


र्दय
                   उदय व् दिन रात्रि बलि चक्रम
उदय
बली
राशियाँ
पृषठोदय
रात्रि
१ २ ४ ९ 10
शीर्षोदय
दिन
 5 ६ ७ ८ ११
शीर्षोदय
रात्रि
3
उभयोदय
दिन – रात
१२